रविवार, 22 अक्तूबर 2023
खंडेला का इतिहास भाग -25
शुक्रवार, 8 सितंबर 2023
कीचक वध
कीचक वध
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
एहसास
एहसास
मंगलवार, 8 अगस्त 2023
यार पुराने ला दो तुम
यार पुराने ला दो तुम..
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
गोल टेबल आलो गोधम
गोळ टेबल आलो गोधम
रविवार, 14 मई 2023
खंडेला का इतिहास भाग -24
खंडेला राजाओं द्वारा कर अवहेलना
गतांक से आगे-
इस बार मराठो को कर देकर सामन्तों ने खण्डेला को छुड़ा लिया था लेकिन इसके बाद भी दुर्भाग्य ने खण्डेला को चैन की सांस नही लेने दी।इस समय नरसिंह दास और इंद्र सिंह के बेटे प्रताप सिंह खण्डेला के राजा थे। इस समय जयपुर में सवाई प्रताप सिंह का शासन था और उसने कर उगाने के लिए शेखावाटी की तरफ सेनाएं मोड़ दी थी। जयपुर में ख़ुसलिराम बोहरा को जेल में डालकर उसकी जगह दौलतराम हल्दिया को मंत्री बन दिया गया था। इसी दौलतराम ने अपने भाई बख्शीराम को फौजदार बनाकर खण्डेला में भेज दिया। लेकिन खण्डेला ने कभी भी आसानी से कर नही दिया था चाहे वे मुगल हो या मराठा या जयपुर शासन।
इस समय सीकर का शासक देवी सिंह का पुत्र लक्ष्मण सिंह था। जब जयपुर का कारवां खण्डेला पहुचा तो वहाँ नरसिंह दास कुछ कर देने की स्थिति में नही था।वह खण्डेला छोड़कर गोविंदगढ़ किले में चला गया। नन्दराम मंत्री जयपुर ने छोटे पाने के राजा प्रताप सिंह को प्रलोभन दिया कि अगर उसने बकाया कर दे दिया तो खण्डेला का पूरा राज्य उंसके नाम कर दिया जाएगा।उससे कुछ कर लेकर नन्दराम मंत्री जयपुर ने रैवासा कस्बे पर प्रताप सिंह का कब्जा करवा दिया। यही समाचार नरसिंह को भेज दिया गया कि अगर इसने बकाया कर नही दिया तो उसका बड़ा पाना खण्डेला का राज्य प्रताप सिंह को दे दिया जाएगा। इसके लिए समोद के रावल इंद्र सिंग को भेजा गया। इस समय समोद राजा इंद्र सिंह ने नरसिंह के प्रति सहानुभूति दिखाई जिसका हर्जाना समोद को भुगतना पड़ा और समोद की जागीर जब्त हो गयी।
इस समय नन्दराम को शेखावाटी से भागना पड़ा क्योंकि उसका भाई दौलतराम मंत्री कालख की गढ़ी युद्ध मे मारा गया था। और महाराजा जयपुर के पास नन्दराम के अनुचित कर उगाने की सूचना पर जयपुर राजा ने रोड़ाराम को भेजा ताकि नन्दराम को गिरफ्तार किया जा सके। इस कारण नन्दराम मेवात की ओर भाग गया। उपरोक्त कारणों से खण्डेला का कर जमा ही नही हुआ। अब जयपुर ने एक और कर्मचारी को कर हेतु खण्डेला भेजा लेकिन नन्दराम के अत्याचारो से पीड़ित जनता ने इसे भी मार-मार कर वापस जयपुर भेज दिया। उक्त कार्यवाही से नाराज होकर प्रताप सिंह जयपुर ने खण्डेला को खालसा करने और दोनों राजाओ को बन्दी बनाने आशाराम भंडारी को भेजा। उसने बिना युद्ध किये ही छल-बल से दोनों राजाओ को बन्दी बना लिया।500 अश्वरोही दल के बीच दोनो को जयपुर लालचंद काला के पास भेज दिया।मियां की चौकी में दोनों राजाओ को कैद किया गया और अंततः जयगढ़ में ले जाया गया। विक्रमी 1854 में खण्डेला को खालसा कर दिया गया और खण्डेला व रैवासा में जयपुर की सैन्य टुकड़ियां तैनात कर दी गयी।
आशाराम भंडारी ने युक्ति से खण्डेला के जागीरदारों का कर सीधा जयपुर में जमा करने और उनकी जागिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर गया इससे यहाँ असन्तोष की भावना ही नही आई। लेकिन नरसिंह दास के भाई जो कल्याणपुराँ दादिया के ठाकुर थे, बागी बन गए।
और इसी समय मोके का फायदा उठाकर बागी भाइयो ने फतेहपुर के युद्ध में जयपुर के खिलाफ विद्रोह कर दिया।
आगे के भाग में फतेहपुर युद्ध का वर्णन किया जाएगा।
#क्रमशः
सोमवार, 8 मई 2023
खंडेला का इतिहास भाग -23
राजा नरसिंगदास खंडेला पर मराठा आक्रमण
शनिवार, 29 अप्रैल 2023
खंडेला का इतिहास भाग -22
राजा उदयसिंह और जयपुर से युद्ध
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
खंडेला का इतिहास भाग -21
राजा उदय सिंह और बाघोरा हत्याकांड
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
21 वी सदी और मैं
21 वीं सदी और मैं
लोकप्रिय पोस्ट
ग्यारवीं का इश्क़
Pic- fb ग्यारवीं के इश्क़ की क्या कहूँ, लाजवाब था वो भी जमाना, इसके बादशाह थे हम लेकिन, रानी का दिल था शायद अनजाना। सुबह आते थे क्लासरूम में...

पिछले पोस्ट
-
यार पुराने ला दो तुम.. वही यार पुराने ला दो तुम, मैं कुछ कह लूंगा, कुछ सुन लूंगा।। सुनकर गलत भी अनसुना मैं कर दूंगा । बस यार पुराने ला दो ...
-
खंडेला की फतेहपुर युद्ध मे बागी भूमिका गतांक से आगे- कल्याणपुराँ दादिया के ठाकुर और नरसिंह के भाइयो ने मराठों में मिलकर जयपुर को दबाने की क...
-
- सप्रेम विनती- (विशेष- सहित्यनामा पत्रिका के sept में प्रकाशित) फौजी है भाई मेरा, जरा साथ निभाना इसका, ...
-
यादें तेरी Pic- गूगल साभार जिन्दगी की उधेड़बुन में, न जाने क्यों भूल जाता हूँ तुम्हारी यादों को, यादों के उन तमाम वादों को। ...
-
खुशनसीब Pic- फेसबुक उस वक्त मैं कितना, खुशनसीब था, जो तेरा दिख जाना, भी कितना हसीन था। मोहब्बत तो करते थे, बादशाहों वा...
-
आरज़ू Pic-fb न जाने क्यों तुझसे इतना लगाव है, लगता है अब तू ही मेरी मंजिल है और तू ही बस आखिरी पड़ाव है, सीखना था जो सीख लिय...
-
अपमान का बदला कई बार छोटी छोटी बातों के कारण व स्वाभिमान को ठोस लगने के कारण छोटी बड़ी मार काट मच जाती थी।यह बात एक ही जात...
-
छात्र-जीवन की परीक्षा pic-google आओ सुनाता हूं तुम्हे हालात ए बेरोजगारी, किस्सा है उनका जो छात्र करते है कम्पीटिशन की ...
-
शेखावाटी का इतिहास भाग-10 गतांक से आगे- रायमल जी के बाद उनके पुत्र सुजाजी अमरसर की गद्दी पर वि. स.1594 में बैठे।इसी समय का...
-
तभी तो फौजी कहलाता हूँ सुबह 4 बजे उठकर दिनचर्या में ढल जाता हूँ, यारों तभी तो मै फौजी कहलाता हूँ।। होती है छुट्टी ...