सोमवार, 18 नवंबर 2019

खुशनसीब

खुशनसीब


Pic- फेसबुक

उस वक्त मैं कितना,
खुशनसीब था,
जो तेरा दिख जाना,
भी कितना हसीन था।

मोहब्बत तो करते थे,
बादशाहों वाली,
पर इजहार भी करना,
कहाँ नसीब था।

मैं कितना खुशनसीब था,
तेरा हाथ मेरे हाथों के,
 इतना जो करीब था,
सामने से निहारना तुम्हारा,
मुझे कहाँ इतना यकीं था,

मैं कितना ख़ुशनसीब था,
जब तुझे सोच के,
 आंखों को नींद का कतरा,
भी नसीब न था।

मैं कितना खुश नसीब था,
जब इस कंधे पे रखा सर,
और तेरा मीठा-सा स्पर्श,
जो दिल के इतना करीब था।

मैं कितना खुशनसीब था,
जब हर पल में बसा तू,
और तेरे लब्जों का,
मैं मुरीद था।

मैं कितना खुशनसीब था,
जब मैं तेरे और,
तू मेरे सबसे करीब था।

-आनन्द-






7 टिप्‍पणियां:

Shweta ने कहा…

Soooo romantic...

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 19 नवम्बर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

Pammi singh'tripti' ने कहा…


जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना 20 नवंबर 2019 के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

Rishabh Shukla ने कहा…

बेहद शानदार....

Anuradha chauhan ने कहा…

बहुत सुंदर रचना

शुभा ने कहा…

वाह!!बहुत खूब!!

आनन्द शेखावत ने कहा…

सभी महान अनुभूतियों की प्रतिक्रिया का सादर आभार

लोकप्रिय पोस्ट

ग्यारवीं का इश्क़

Pic- fb ग्यारवीं के इश्क़ की क्या कहूँ,  लाजवाब था वो भी जमाना, इसके बादशाह थे हम लेकिन, रानी का दिल था शायद अनजाना। सुबह आते थे क्लासरूम में...

पिछले पोस्ट