गुरुवार, 24 अगस्त 2023

एहसास

एहसास


फोटो- फाइल शिवाजी महाराज


आज नही  तो कल होगा,
गलती का एहसास मगर होगा।
लेकिन जब भी होगा,
या तो माफ़ी की भड़क उठेगी।।
या ये भी ना हो पायेगा।

खुद पर काबू होगा।
दिल मे एक आग उठेगी।
उठेगी एक ज्वाला जो,
जो जलती जाएगी तब तक,
उम्र के आखिरी पड़ाव तक।

लेकिन मानस  जिंदा रहेगा हर बार,
कचोटेगा उसी अंतर्मन को बार -बार,
क्यूकी  उसे हार नही है, स्वीकार,
फिर जब सब काबू से बहार हो जायेगा,
एक -एक मन हर बार छलता जायेगा,

बहुत बार उस पिछड़े को उठाने का मन होगा,
लेकिन अब उसके बस मे कुछ ना होगा,
होगा वो लाचार और बहुत पछताएगा।
चाहत तो बदलेगी उसकी लेकिन कुछ ना हो पायेगा

अरे ! वो तो जीवन मे कुछ न कुछ कर लेगा,
खुद को वह, ईश्वर को समर्पित कर देगा।
निकलेगा उसका भी उपाय जब,
उसकी मेहनत के कर्मो का फल आएगा।

पर क्या तुम्हारे कर्म तुम्हे बचा पाएंगे?
क्या खुद को माफ़ तुम कर पाएंगे?
आज ये लगता है तुमको,बात छोटी है,
मगर क्या इसके कर्मो का हिसाब लगा पाएंगे?

-आनंद-




मंगलवार, 8 अगस्त 2023

यार पुराने ला दो तुम

यार पुराने ला दो तुम..




वही  यार पुराने ला दो तुम,
मैं कुछ कह  लूंगा, कुछ सुन लूंगा।।
सुनकर गलत भी अनसुना मैं कर दूंगा ।
बस यार पुराने ला दो तुम।।

वजहें रही जो भी हर एक को माफी मांगूँगा, 
कर दूंगा  सब खर्चा मैं ,
और किस्से सुनूंगा कुछ उनके, कुछ मेरे सुनाऊंगा
बस यार पुराने ला दो तुम।।

नही रहा जाता बिन उनकी मीठी यादो के,
बातो के मतवालो और अमिट  मुस्कान वालों के।
एक चाई पे चर्चा होती है मैं चर्चा पे चाई बुला दूंगा 
बस यार पुराने ला दो तुम।

ला दो मेरे अल्हड़ सपने और इतराती हंसी को,
ला दो मेरे उन अरमानो और प्यारी खुशी को,
उन खेलो और खेलो मे नाराजी को
कुछ भी करो बस यार पुराने ला दो तुम

एक बार मुझे बचपन को दोहराना है
उनके साथ एक लम्हा और बिताना है
जीना है उस पल को वापस और हर बात बताना है
बस यार पुराने ला दो तुम।।

वापस तो कुछ आता नही समय वो
लेकिन खुद को तसल्ली मैं दे दूंगा 
उस लम्हें मे पूरी जिंदगी जी लूंगा
बस यार पुराने ला दो तुम

आनंद 🙏

लोकप्रिय पोस्ट

ग्यारवीं का इश्क़

Pic- fb ग्यारवीं के इश्क़ की क्या कहूँ,  लाजवाब था वो भी जमाना, इसके बादशाह थे हम लेकिन, रानी का दिल था शायद अनजाना। सुबह आते थे क्लासरूम में...

पिछले पोस्ट